नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- भारतीय बाजार के सेडान सेगमेंट में मारुति डिजायर के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हुंडई ऑरा है। ये एकमात्र ऐसी सेडान है जो डिजायर को सीधे टक्कर देती है। ऐसे में इस महीने इस कार को खरीदने का शानदार मौका भी है। दरअसल, एक तरफ जहां GST ने इस कार को 71,367 रुपए सस्ता बना दिया है। तो दूसरी तरफ, इस कंपनी भी इस पर 50,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इस तरह इस कार पर कुल 1.20 लाख रुपए से ज्यादा का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है। ऑरा के CNG वैरिएंट की डिमांड हाई है। ऑरा के पेट्रोल (MT & AMT) पर 40,000 रुपए, CNG E पर 20,000 रुपए और अन्य CNG वैरिएंट पर 50,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।हुंडई ऑरा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस हुंडई ऑरा फेसलिफ्ट में 1.2-लीटर कप्पा पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसे या तो 5-स्पीड मैनुअल या ऑ...