नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- भारत में VIP नंबर प्लेट्स की दीवानगी किसी से छुपी नहीं है, लेकिन इस बार मामला कुछ ज्यादा ही हाई-प्रोफाइल हो गया। हरियाणा में 'HR 88 B 8888' नंबर प्लेट रिकॉर्ड 1.17 करोड़ में बिकी है। जी हां, सिर्फ एक नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम खर्च कर दी गई। अब जरा सोचिए कि 1.17 करोड़ में सिर्फ नंबर आता है। लेकिन, उसी रकम में आप 5 शानदार कारें अपने गैराज में खड़ी कर सकते हैं। आज हम आपको यहां ऐसी 5 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस नंबर प्लेट की कीमत में आसानी से आ जाएंगी। यह भी पढ़ें- दिसंबर 2025 में धूम मचाने आ रहीं ये 3 नई कारें, मारुति की पहली EV भी शामिल1- MG कॉमेट ईवी - छोटी सी कार कीमत:- 4.99 लाख (एक्स-शोरूम) अगर आप शहर में रोज ऑफिस जाते हैं और ट्रैफिक में गाड़ी चलाते-चलाते परेशान हो चुके हैं, तो MG कॉमेट EV आपके लिए प...