नई दिल्ली, जुलाई 10 -- Multibagger Stock: भारतीय शेयर मार्केट आज भले ही कमजोर रहा, लेकिन एलिटेकॉन इंटरनेशनल का शेयर 5% अपर सर्किट में लॉक रहा। यह उछाल कंपनी द्वारा एक विदेशी कंपनी के अधिग्रहण की घोषणा के बाद आया। इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में इसने 8,385% का रिटर्न दिया है, जिससे निवेशकों को भारी मुनाफा हुआ है। दूसरी ओर घरेलू शेयर मार्केट की गाड़ी गिरावट की पटरी थी। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स गिरावट का तिहरा शतक ठोक चुका था और 355 अंकों की गिरावट के साथ 83180 पर ट्रेड कर रहा था। एनएसई का बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी भी गिरावट का शतक ठोक 108 अंक नीचे 25368 पर आ गया।बोर्ड मीटिंग का नतीजा 9 जुलाई 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में एलिटेकॉन ने दुबई की प्राइम प्लेस स्पाइस ट्रेडिंग L.L.C. को खरीदने की मंजूरी दी। यह कंपनी मसाले, नट्स, क...