नई दिल्ली, अगस्त 30 -- Elitecon International share: शेयर बाजार में लिस्टेड- एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे। ये हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस मल्टीबैगर स्टॉक वाली कंपनी ने शुक्रवार को आयोजित असाधारण आम बैठक (ईजीएम) में कुछ बड़े प्रस्ताव पर मंथन किए। इसमें से एक फंड जुटाने का भी प्रस्ताव था। बता दें कि कुछ महीने पहले इस शेयर की कीमत Rs.1 के स्तर पर थी।क्या थे कंपनी के प्रस्ताव एलीटकॉन इंटरनेशनल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के माध्यम से फंड जुटाने के लिए एक प्रस्ताव पेश किया गया। कंपनी ने क्यूआईपी के माध्यम से इक्विटी शेयर जारी करके Rs.300 करोड़ जुटाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा, कंपनी ने मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के मौजूदा उद्देश्य में संशोधन की मंजूरी के लिए एक विशेष प्रस्ताव पर भी मतद...