नई दिल्ली, जुलाई 5 -- Multibagger penny stock: शेयर बाजार में लिस्टेड कई ऐसी कंपनियां हैं जिन्होंने एक साल से भी कम अवधि में निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। ऐसा ही एक शेयर-एलीटकॉन इंटरनेशनल है। बीते शुक्रवार को इस शेयर में 5 पर्सेंट का अपर सर्किट लगा। इस पेनी स्टॉक की कीमत एक वक्त में Rs.1 थी जो वर्तमान में Rs.75 से अधिक हो गई है। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। यह तेजी ऐसे समय में आई जब भारतीय बाजार शुक्रवार को रिकवरी मोड में था। बता दें कि शेयर अगस्त 2024 के अंत में Rs.1 के स्तर पर था, जो इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर भी है। इस लिहाज से देखें तो निवेशकों को 6,882% का रिटर्न मिला है। अकेले पिछले महीने में ही एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर की कीमत में 25% की वृद्धि हुई है, जबकि छह महीनों में इसके मूल्य में 66% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।क...