नई दिल्ली, जुलाई 15 -- JP Power share price: जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयर लगातार फोकस में हैं। आज मंगलवार को इसमें 7% की गिरावट देखी गई और यह 25.31 रुपये पर आ गया। कंपनी के शेयर की कीमत में हाल के सेशन में जबरदस्त उछाल आया है। दलाल स्ट्रीट पर इसकी बढ़ती मांग के कारण यह उछाल आया है। मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि अडानी समूह जयप्रकाश एसोसिएट्स, जिसकी जयप्रकाश पावर वेंचर्स में 24% हिस्सेदारी है, के अधिग्रहण की दौड़ में सबसे आगे है। पिछले सात कारोबारी सत्रों में शेयर Rs.18.67 से बढ़कर Rs.27.23 पर पहुंच गया है, जो 46% की अधिक की तेजी दिखाता है। खबर है कि यह शेयर तब भी सुर्खियों में बना हुआ है जब व्यापक भारतीय शेयर बाजार गति पाने के लिए संघर्ष कर रहा है।117.5% तक चढ़ गया शेयर मई की शुरुआत में एक साल के निचले स्तर Rs.12.52 पर पहुंचने ...