नई दिल्ली, अगस्त 28 -- मुराए आर्गेनाइजर लिमिटेड के शेयरों में आज 28 अगस्त, 2025 को जबरदस्त उछाल देखने को मिला। यह पेनी स्टॉक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर 5% के अपर सर्किट में Rs.0.67 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया। यह उछाल लगातार पांचवें दिन देखा गया है, जो भारतीय शेयर बाजार में आज गिरावट के बावजूद है।क्यों मची है इतनी हलचल? कंपनी ने आज एक रेगुलेटरी फाइलिंग में खुलासा किया कि वह कृषि क्षेत्र में इन्फ्रास्ट्रक्चर और रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निवेश की योजना बना रही है। इस योजना के तहत एक एग्रो रिसर्च लैब, प्रोसेसिंग यूनिट और डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे प्रोजेक्ट शामिल हैं। यह निवेश सप्लाई चेन की दक्षता बढ़ाने और लॉन्ग टर्म वैल्यू क्रिएशन के लिए किया जाएगा। साथ ही, कंपनी QIP के जरिए Rs.80 करोड़ जुटाने की भी योजना बना रही है, जिसे अभी शेयर...