नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- Auri Grow India का शेयर बुधवार,17 दिसंबर को 87 पैसे के अपने 5% अपर सर्किट पर पहुंच गया। यह तेजी तब देखने को मिली जब हांगकांग स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) Luminary Crown ने कंपनी में 24% हिस्सेदारी हासिल करने की संभावना तलाशने के लिए एक लेटर ऑफ इंटेंट (LoI) जारी किया। प्रस्तावित डील में प्रति शेयर कीमत 2 रुपये बताई गई है, जो 16 दिसंबर के बाजार भाव 0.84 रुपये से काफी अधिक और एक बड़े प्रीमियम का संकेत देती है।लगातार 12वें सत्र में मजबूती यह पेनीस्टॉक लगातार 12वें सत्र में तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है और इस दौरान इसने 74% की छलांग लगाई है। दिसंबर महीने में यह सिर्फ एक ही सत्र में नकारात्मक रहा है।डील की डिटेल्स यह LoI प्राथमिक इश्यू के जरिए पूर्वाधिकार आवंटन से निवेश की संभावना रेखांकित करता है, जो विनियामक, वैधा...