नई दिल्ली, जुलाई 30 -- IFL Enterprises Limited share: एग्री कमोडिटी कारोबार में सक्रिय अहमदाबाद स्थित कंपनी आईएफएल एंटरप्राइजेज के शेयर लगातार फोकस में हैं। कंपनी के शेयर में आज 5% का अपर सर्किट लगा है और यह शेयर 0.94 रुपये पर आ गया। शेयरों में इस तेजी के पीछे जून तिमाही के शानदार नतीजे हैं। दरअसल, कंपनी ने 30 जून, 2025 को समाप्त तिमाही (वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही) के लिए शानदार नतीजे घोषित किए हैं। बीएसई पर लिस्टेड इस कंपनी ने रेवेन्यू और मुनाफा दोनों स्तर पर सालाना आधार पर जबरदस्त बढ़ोतरी की है। साथ ही सफल फंड जुटाने के बाद अपनी ऊपर की ओर की गति को बनाए रखा है।क्या है डिटेल वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही में आईएफएल एंटरप्राइजेज ने परिचालन से 33.41 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2025 की पहली तिमाही के 15.29 करोड़ रु...