नई दिल्ली, जून 17 -- शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव के बीच आज 1 रुपया से कम का एक स्टॉक एनएसई टॉप-20 गेनर्स की लिस्ट में है। हम बात कर रहे हैं कर्जमुक्त कंपनी KBC Global Limited की। इस कंपनी के शेयर गिरावट भरे बाजार में भी दहाड़ रहे हैं। 62 पैसे के इस स्टॉक में आज अपर सर्किट लगा है। एनएसई पर इसमें 19.23 पर्सेंट की उछाल है। आज इस शेयर को बेचने को कोई तैयार नहीं है। ऑर्डर बुक में 49226054 शेयर खरीदारी के लिए लगे हैं। आज यह स्टॉक 61 पैसे के रेट से खुला और 62 पैसे के डे हाई पर पहुंच गया। इसने पिछले 5 दिन में ही 63 पर्सेंट से अधिक का रिटर्न दिया है। जबकि, पिछले एक महीने में 59 पर्सेंट चढ़ा है। इस साल इसने करीब 29 पर्सेंट की गिरावट दर्ज की है।क्या करती है KBC Global Limited इसका पुराना नाम करदा कंस्ट्रक्शन लिमिटेड था। केबीसी ग्लोबल एक भारतीय इन्फ्...