नई दिल्ली, अगस्त 30 -- अगस्त खत्म होने में अब सिर्फ एक दिन ही बाकी है। 31 अगस्त के साथ ये महीने खत्म हो जाएगा। साथ ही, मारुति की जिन कारों पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट मिल रहा है, उन्हें खरीदना का मौका भी हाथ से निकल जाएगा। जी हां, कंपनी इस महीने फेस्टिव सीजन के मौके पर अपनी 6 कारों पर 1 लाख रुपए से भी ज्यादा का डिस्काउंट दे रही है। इस लिस्ट में मारुति जिम्नी, वैगनआर, स्विफ्ट, बलेनो, इनविक्टो और ग्रैंड विटारा शामिल हैं। खास बात ये है कि ये कंपनी के पोर्टफोलियो की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी हैं। खासकर वैगनआर, स्विफ्ट और बलेनो की डिमांड हाई रहती है। चलिए इन पर मिलने वाले डिस्काउंट पर एक नजर डालते हैं। 1. मारुति स्विफ्टआप इस कार को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तब आपको 1.29 लाख रुपए तक का फायदा मिलने वाला है। दरअसल, कंपनी इस महीने स्विफ्ट पर 50...