नई दिल्ली, जुलाई 10 -- महिंद्रा इस महीने यानी जुलाई में अपनी बोलेरो SUV पर पूरे 1 लाख रुपए का डिस्काउंट दे रही है। कंपनी इसके टॉप-एंड B6 (O) ट्रिम पर सबसे ज्यादा 92,700 रुपए तक की छूट मिल रही है। इसके बाद B6 और B4 ट्रिम लेवल पर 40,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। बोलेरो नियो रेंज-टॉपिंग N10 (O) और N10 ट्रिम्स पर 1 लाख रुपए तक की सबसे अधिक छूट दे रही है। बोलेरो नियो N8 ट्रिम पर 65,000 रुपए तक की छूट और बेस N4 ट्रिम पर 40,000 रुपए तक की छूट मिल रही है। 9-सीटर बोलेरो नियो प्लस के P4 और P10 दोनों ट्रिम लेवल पर 25,000 रुपए का फ्लैट कैश डिस्काउंट मिल रहा है। बोलेरो की कीमत 9.81 लाख रुपए, बोलेरो नियो की कीमत 9.97 लाख रुपए और बोलेरो नियो प्लस की कीमत 11.41 लाख रुपए से शुरू होती है।महिंद्रा बोलेरो के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस न्यू महिंद्रा बोलेरो निओ ...