नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की साल 1991 में आई फिल्म 'डांसर' ने बॉक्स ऑफिस पर 3 करोड़ 20 लाख रुपये कमाए थे। उस दौर में इतनी कमाई करने वाली इस फिल्म के बजट को लेकर इतनी कंजूसी की गई थी, कि अक्षय कुमार को एक सीन के लिए जब चार अलग-अलग तरह के कलर की शर्ट की जरूरत थी, तब मेकर्स ने एक ऐसी तरकीब लगाई जिसकी वजह से महज 1 रुपये में चार शर्टों का इंतजाम कर दिया गया था। ऐसा इसलिए नहीं हुआ क्योंकि तब रुपये की वैल्यू ज्यादा थी, असल में मामला कुछ और ही था।डायरेक्टर ने की थी यह डिमांड अक्षय कुमार ने खुद यह किस्सा एक इंटरव्यू में बताया था। अक्षय कुमार ने बताया, "एक फिल्म की थी मैंने, सफेद शर्ट और ब्लू जींस पहना हुआ था मैं। डायरेक्टर ने कहा कि यार 5-6 शर्टें लाओ, अलग-अलग कलर की शर्टें लाओ। तो प्रोड्यूसर ने पूछा कितनी शर्टें? डायरेक्टर ...