नई दिल्ली, मई 1 -- Reliance Communications share price: अनिल अंबानी की कई कंपनियां दिवालिया प्रक्रिया से गुजर रही हैं। इनमें से एक कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड भी है। टेलीकॉम सेक्टर की इस कंपनी को लेकर अब एक नई खबर आई है। दरअसल, दिवाला न्यायालय ने कहा कि वह रिलायंस कम्युनिकेशंस की स्वीडिश दूरसंचार उपकरण निर्माता एरिक्सन से 550 करोड़ रुपये वापस मांगने की याचिका पर अगले महीने फैसला करेगा। बता दें कि कंपनी के शेयर कल शुक्रवार को कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। बीते बुधवार को इसका बंद प्राइस 1.52 रुपये था। इसमें करीबन 2 पर्सेंट तक की गिरावट थी। कंपनी के शेयर जनवरी 2008 में 800 रुपये के आसपास थी। यानी इस दौरान अगर किसी निवेशक ने इसमें 1 लाख लगाए होते और अब तक इसमें निवेशित रहते तो आज की तारीख में यह रकम घटकर 190 रुपये रह जाती।11 औ...