नई दिल्ली, फरवरी 23 -- Reliance Communications Share: रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में रह सकते हैं। कंपनी के शेयर पिछले कई सेशंस से बंद हैं। इसमें कोई ट्रेडिंग नहीं हो रही है। 17 फरवरी से इसमें कोई कारोबार नहीं हुआ है। इसका अंतिम शेयर प्राइस 1.89 रुपये है। कंपनी दिवालिया प्रोसेस से गुजर रही है। इसको लेकर 14 फरवरी को एक बैठक होने वाली थी। हालांकि, इस पर कोई फैसला नहीं आया है।क्या है डिटेल कंपनी ने शेयर बाजार को बताया था कि सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 ("एलओडीआर") के विनियमन 30 के अनुसार और एलओडीआर की अनुसूची III के भाग ए के सेगमेंट ए के उप-खंड 16 (जी) की आवश्यकताओं के अनुसार, हम आपको सूचित करना चाहते हैं कि रिलायंस कम्युनिकेशंस लिमिटेड के लेनदारों की समिति की 56वीं बैठक शुक्रवार, 14...