नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- Elitecon International shares: शेयर बाजार में धूम मचा चुकी स्मॉलकैप मल्टीबैगर कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल (Elitecon International) शुक्रवार, 3 अक्टूबर को निवेशकों की नजर में रहने वाली है। कंपनी ने अपने एफएमसीजी बिजनेस वर्टिकल को मजबूत करने के लिए दो बड़ी एग्रो आधारित कंपनियों में कंट्रोलिंग हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया है। कंपनी ने लैंड्समिल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड और सनब्रिज एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी हासिल कर बड़ा विस्तार करने का संकेत दिया है।लैंड्समिल एग्रो में अधिग्रहण एलीटकॉन इंटरनेशनल ने 51,48,000 इक्विटी शेयर खरीदे हैं, जो कि 55% हिस्सेदारी है। ये डील Rs.102.67 प्रति शेयर के भाव पर हुई, जिसकी कुल कीमत Rs.52.85 करोड़ नकद रही। लैंड्समिल एग्रो, एग्रो प्रोडक्ट्स और संबंधित कारोबार में सक्रिय है। कंपनी क...