नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Multibagger Stock: मल्टीबैगर एफएमसीजी कंपनी एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के शेयर बुधवार को एक्स-डिविडेंड (Ex-Dividend) के तौर पर ट्रेड हुए। बता दें कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए अंतरिम डिविडेंड घोषित किया था। बता दें कि यह डिविडेंड Rs.1 के फेस वैल्यू वाले शेयरों पर दिया जाएगा। कंपनी के निदेशक मंडल ने इस निर्णय को 5 नवंबर 2025 को हुई बोर्ड मीटिंग में मंजूरी दी थी। डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 12 नवंबर 2025 तय की गई है, यानी इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास कंपनी के शेयर होंगे, वे डिविडेंड पाने के पात्र होंगे। आज शुरुआती कारोबार में शेयरों में मामूली गिरावट दर्ज की गई थी। कारोबार के दौरान यह शेयर 145.70 रुपये पर आ गया था।छोटे निवेशकों को बनाया करोड़पति एफएमसीजी कंपनी रही एलीटकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड ने पिछले एक साल में ...