नई दिल्ली, जुलाई 17 -- Elitecon International share: एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर में गुरुवार को अपर सर्किट लग गया और यह लगातार खरीदारी के बीच 52 वीक के नए हाई को छू गया। बीएसई पर स्मॉल-कैप शेयर आज 5% बढ़कर Rs.119.11 प्रति शेयर के नए शिखर पर पहुंच गया। बता दें कि एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर की कीमत पिछले 19 कारोबारी सेशंस में से 18 में अपर सर्किट पर पहुंच गए। पिछले एक साल में इस स्मॉल-कैप शेयर में 11,000% की भारी तेजी दर्ज की गई है। इस दौरान इसकी कीमत 1 रुपये से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। यानी सालभर में इसने एक लाख रुपये के निवेश को बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये से भी अधिक कर दिया।शेयरों के हाल एलीटकॉन इंटरनेशनल के शेयर लगातार असाधारण रिटर्न दिया है। पिछले महीने इस स्मॉल-कैप शेयर में 107% और पिछले तीन महीनों में 208% की बढ़ोतरी हुई है। छह मही...