नई दिल्ली, जुलाई 13 -- हीरो मोटोकॉर्प ने अपने पोर्टफोलियो में नया विडा VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर जोड़ा है। इसे दो वैरिएंट गो और प्लस में खरीदा जा सकता है। खास बात ये है कि कंपनी ने इसे BaaS प्रोग्राम के साथ भी लॉन्च किया है, जिसके चलते इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 44,490 रुपए + बैटरी किराया है। BaaS प्लान के बिना इसकी एक्स-शोरूम कीमत पहले की तरह 99,490 रुपए ही है। कंपनी के दावे के मुताबिक, फुल चार्ज पर 142Km की IDC रेंज देता है। वहीं, राइड मोड पर इसकी IDC रेंज 94Km है। हालांकि, इसकी रियल रेंज की बात करें तो राइड मोड पर ये 66Km ही दौड़ा। यानी इसकी रेंज 28Km कम मिली। विडा VX2 की IDC रेंज भले ही कम रही हो, लेकिन इसकी चार्जिंग और प्रति किलोमीटर का खर्च काफी कम है। दरअसल, gaadiwaadi ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि इस स्कूटर को फुल चार्ज करने में सिर्...