नई दिल्ली, अप्रैल 20 -- टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने अपने लॉन्च के बाद से ही वेलफायर के साथ लग्जरी MPV सेगमेंट में तूफान मचा दिया है। टोयोटा वेलफायर (Toyota Vellfire) ने अप्रैल, 2024 से मार्च, 2024 के बीच इस MPV ने कुल 1,155 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। जबकि FY 2024 में इस एमपीवी को 400 नए ग्राहक मिले। बता दें कि इस दौरान वेलफायर की बिक्री में सालाना आधार पर 189 पर्सेंट की तेजी देखी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टोयोटा वेलफायर FY 25 में 1.3 करोड़ रुपये से ऊपर के सेगमेंट में भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली लग्जरी गाड़ी थी। यह भी पढ़ें- Rs.6 लाख से कम की इस कार ने लूट लिया मार्केट, बिक्री में शान से बनी नंबर-1धांसू हैं एमपीवी के फीचर्स टोयोटा वेलफायर के केबिन में ग्राहकों को 14-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 14-कलर एंबिएंट लाइटिंग,...