नई दिल्ली, मई 8 -- Stock To Buy: टायर बनाने वाली कंपनी के शेयर पर मार्केट एनालिस्ट बुलिश हैं और खरीदने की सलाह दे रहे हैं। यह शेयर - देश का सबसे महंगा शेयर है। हम बात कर रहे हैं एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों (MRF shares) की। कंपनी के शेयर इन दिनों जबरदस्त चर्चा में हैं। कंपनी के शेयर आज गुरुवर को 143248.75 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शानदार मार्च तिमाही नतीजों के बाद ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए ने गुरुवार, 8 मई को एक नोट में कहा कि टायर निर्माता कंपनी एमआरएफ लिमिटेड के शेयरों में 20% की वृद्धि की संभावना जताई है।क्या है टारगेट प्राइस सीएलएसए ने एमआरएफ को "आउटपरफॉर्म" रेटिंग दी है और इस शेयर पर अपने टारगेट प्राइस को 30% बढ़ाकर करीबन Rs.1 लाख 70 हजार यानी Rs.1,68,426 प्रति शेयर कर दिया है, जबकि पहले यह टारगेट Rs.1,28,599 था। संशोधित टारगेट ...