नई दिल्ली, जुलाई 4 -- अगर आप स्काउट्स और गाइड्स से जुड़े हुए हैं और रेलवे में सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं, तो अब आपके लिए शानदार मौका है। पूर्वी रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC Eastern Railway) ने ग्रुप C और ग्रुप D के 13 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती स्काउट्स एंड गाइड्स कोटे के तहत की जा रही है, और इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया 9 जुलाई 2025 से शुरू होकर 8 अगस्त 2025 तक चलेगी।कौन कर सकता है आवेदन? पूर्वी रेलवे की इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को निर्धारित शैक्षणिक योग्यता पूरी करनी होगी। ग्रुप C (लेवल 2) के लिए उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना चाहिए और उसमें कम से कम 50% अंक अनिवार्य हैं। हालांकि, SC, ST, पूर्व सैनिक (ESM), PwBD तथा उच्च शिक्षा प्राप्त उम्मीदवारों क...