नई दिल्ली, जुलाई 27 -- RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ( आरआरबी ) ने टेक्नीशियन के 6238 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2025 तक बढ़ा दी है। पहले आवेदन की लास्ट डेट 28 जुलाई थी। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार www.rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रिक्तियों में 183 पद टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल के हैं और 6055 पद टेक्नीशियन ग्रेड-III के हैं। टेक्नीशियन ग्रेड-I लेवल-5 का पद है और टेक्नीशियन ग्रेड-III लेवल-2 का पद है।यहां पढ़ें 10 खास बातें टेक्नीशियन ग्रेड-I सिग्नल - 183 योग्यता - बीएससी (फिजिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स या कंप्यूटर साइंस या आईटी या इंस्ट्रियूमेंटेशन/ बीई या बीटेक / तीन वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा)2. टेक्नीशियन ग्रेड-III - 6055 पद योग्यता - 10वीं पास और संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट टेक्नी...