विशेष संवाददाता, जुलाई 15 -- RRB Vacancy : रेलवे में चालू वित्त वर्ष के दौरान एक लाख से अधिक पदों पर भर्ती की जाएगी। कुछ परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी हो चुकी है तो कई परीक्षाएं लेने की तैयारी है। रेलवे में पिछले वर्ष खाली पदों को भरने के लिए वार्षिक भर्ती कैलेंडर लागू किया गया था। रेलवे का दावा है कि इसके बाद परीक्षाएं समय पर होने लगी हैं। रेलवे बोर्ड ने 2024 में 1,08,324 खाली पदों पर भर्ती करने की घोषणा की थी। 2025-26 में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन के 16 हजार से अधिक खाली पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी हो चुकी है। रेलवे के अनुसार, इनकी परीक्षाएं इसी वित्तीय वर्ष में करा दी जाएंगी। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जनवरी से मार्च के दौरान सहायक लोको पायलट की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी। इसके लिए 18 लाख से अधिक आवदेन आए। न...