नई दिल्ली, जून 18 -- RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे में सरकारी भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बहुत बड़ी जॉब अपडेट है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से टेक्नीशियन पदों पर बंपर भर्ती के लिए शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी रेलवे में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके लिए यह सुनहरा मौका है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 6180 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। यह भर्ती टेक्नीशियन ग्रेड I सिग्नल और टेक्नीशियन ग्रेड III पदों पर की जाएगी। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2025 से शुरू की जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर लिंक एक्टिव होने के बाद आवेदन कर सकेंगे। आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती 2025 का विस्तृत नोटिफिकेशन जल्...