नई दिल्ली, अगस्त 12 -- RRB Result 2025 OUT : रेलवे भर्ती बोर्ड ने पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षार्थी अपने रीजनल आरआरबी वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक सकते हैं। रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी की गई है। इस भर्ती के लिए सीबीटी का आयोजन 28.04.2025 से 30.04.2025 के बीच किया गया था। इस भर्ती के तहत 1376 पदों को भरा जाना है। सफल अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन (डीवी) और मेडिकल परीक्षा के लिए आना होगा। उम्मीदवारों का डीवी ई कॉल लेटर में बताए गए स्थान पर होगा। डीवी के अगले दिन मेडिकल के लिए जाना होगा। मेडिकल फीस 24 रुपये का भुगतान भी करना होगा।वैकेंसी की डिटेल्स : डाइटिशियन - 05 पद नर्सिंग सुपरीटेंडेट - 713 पद क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट - 07 पद डेंटल हाइजीनिस्ट - 03 पद ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट - 02 पद स्पीच थैरेपिस्ट - 01 पद फील्ड...