नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- RRB NTPC Vacancy : रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी ग्रेजुएट लेवल भर्ती (विज्ञप्ति 06/2025) के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले इस भर्ती के आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर थी जिसे अब बढ़ाकर 27 नवंबर कर दिया गया है। जमा किए गए आवेदनों के लिए शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 22 नवंबर से बढ़ाकर 29 नवंबर कर दी गई है। पहले सुधार शुल्क के साथ फॉर्म करेक्शन करने की विंडो 23 नवंबर से 02 दिसंबर के बीच खुलनी थी लेकिन अब यह 30 नवंबर से 9 दिसंबर के बीच खुलेगी। इसके अलावा रेलवे भर्ती बोर्ड ने शैक्षणिक योग्यता के नियमों में बदलाव किया है। रेलवे ने शैक्षणिक योग्यता पाने व अन्य सभी प्रमाणपत्रों की वैधता के लिए कटऑफ डेट 20 नवंबर से बढ़ाकर 27 नवंबर 2025 कर दी है। आयु की कटऑफ डेट को जस का तस रखा है। आरआरबी एन...