नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- RRB NTPC UG Result 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अभ्यर्थी रिजल्ट अपने आरआरबी रीजनल वेबसाइट पर जाकर मेरिट लिस्ट चेक कर सकते हैं। इसमें कुल 51979 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है, ये शार्टविस्ट उम्मीदवार ही अब दूसरे चरण के सीबीटी में शामिल होंगे। रेलवे की यह एक बड़ी परीक्षा थी, जिसके लिए 63 लाख से आवेदन किया था। 27 लाख ने एग्जाम दिया था। अगर आपको पर्सनल स्कोर कार्ड का इंतजार है, तो शाम तक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि कुल 3445 पदों के लिए इस परीक्षा का आयोजन किया गया था।कहां चेक कर सकते हैं-Railway RRB NTPC UG Result 2025 RRB चंडीगढ़ : rrbchd.gov.in RRB इलाहबाद: rrbald.gov.in RRB मुंबई: rrbmumbai.gov.in RRB चेन्नई : rrbchennai.gov.in क...