नई दिल्ली, जनवरी 23 -- rrb ntpc ug cbt 2 result 2025 26 out: भारतीय रेलवे में करियर बनाने का ख्वाब देख रहे हजारों युवाओं के लिए आज का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने अपनी आधिकारिक घोषणा के साथ RRB NTPC UG CBT 2 Result 2025-26 जारी कर दिया है। यह नतीजे उन उम्मीदवारों के लिए हैं जिन्होंने अंडरग्रेजुएट लेवल पदों के लिए आयोजित दूसरे चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT 2) में हिस्सा लिया था। बोर्ड ने 23 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर अपनी क्षेत्रीय वेबसाइटों पर मेरिट लिस्ट, स्कोरकार्ड और कट ऑफ अंक अपलोड कर दिए हैं। यह पूरी भर्ती प्रक्रिया CEN 06/2024 के तहत संचालित की जा रही है।जोन वाइज नतीजों की धूम: कहां कितने हुए सफल? रेलवे बोर्ड ने अलग अलग ज़ोन के लिए पीडीएफ (PDF) फॉर्मेट में नतीजे जारी किए हैं, जिनमें सफल उम्मी...