नई दिल्ली, सितम्बर 14 -- RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जल्द ही एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट लेवल भर्ती परीक्षा 2025 की आंसर की जारी की जाएगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकेंगे। आंसर की चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉग इन करना होगा। आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रैजुएट लेवल सीबीटी परीक्षा 2025 की आंसर की के साथ उम्मीदवारों के रिस्पॉन्स और प्रश्नपत्र को भी जारी किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए ऑब्जेक्शन विंडो आपत्ति दर्ज करने के लिए ओपन होगी। अंतिम तिथि के बाद दर्ज की गई आपत्ति पर आरआरबी द्वारा विचार नहीं किया जाएगा। अगर उम्मीदवारों को लगता है कि आंसर की में दिए गए प्रश्न का उत्तर गलत है तो वे अपनी आपत्ति ऑब्जेक्शन विंडों पर जाकर दर्ज कर सकेंगे। उम्मीदव...