नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- RRB NTPC UG Scorecard 2025 Released: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RRB NTPC अंडरग्रेजुएट रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। 10 जोन का रिजल्ट अब आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। यह रिजल्ट CBT-1 परीक्षा के लिए है, जो 7 अगस्त से 9 सितंबर के बीच आयोजित हुई थी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 3445 पदों पर चयन होना है।जो उम्मीदवार इस परीक्षा में बैठे थे, वे अब अपना रिजल्ट PDF, कटऑफ और स्कोरकार्ड आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। इस भर्ती में इस साल करीब 63 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। उनमें से सिर्फ वही आगे CBT-2 में जाएंगे, जिनका नाम शॉर्टलिस्ट में आया है।कौन-कौन से जो से कितने उम्मीदवार पास हुए?- सिलीगुड़ी 630 चेन्नई 2919 रांची 1262 चंडीगढ़ 3708 जम्मू 2206 बिलासपुर 2280 गोरखपुर 1803 पटना 242 प्रयागराज 5837 RRB NTPC रिजल्ट लिंक उपलब्ध ...