नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- RRB NTPC New Vacancy : रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से वर्ष 2025-26 के लिए जल्द ही स्नातक स्तरीय एनटीपीसी (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) की अधिसूचना जारी की जाएगी। इस बार 8,875 पदों के लिए रिक्तियां निकाली जाएंगी। इसमें 5817 पद स्नातक स्तर और 3058 पद 12वीं पास श्रेणी के लिए है। रेल मंत्रालय की ओर से जारी रिक्तियों के अनुसार स्नातक स्तर पर स्टेशन मास्टर (615 पद), गुड्स ट्रेन मैनेजर (3423 पद), ट्रैफिक असिस्टेंट (59 पद), चीफ कमर्शियल र्क्लक (161 पद), जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट कम टाइपिस्ट (921 पद) और सीनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट (638 पद) की बहाली होगी। सबसे अधिक गुड्स ट्रेन मैनेजर के 3423 पद पर होंगे। आवेदन प्रक्रिया अक्टूबर से नवंबर के बीच शुरू होने की उम्मीद है।एनटीपीसी स्नातक के 5,817 पद - स्टेशन मास्टर-ट्रैफिक (ऑपरेटिंग)- ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.