वरिष्ठ संवाददाता., अगस्त 6 -- RRB NTPC Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी-अंडर ग्रेजुएट) भर्ती परीक्षा अब सात अगस्त से शुरू होने जा रही है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा नौ सितंबर 2025 तक चलेगी और देशभर के लाखों अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ा मौका साबित होगी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी-1) होगी, जिसकी मेरिट के आधार पर आगे की चयन प्रक्रिया होगी। 19 दिनों तक चलने वाली यह परीक्षा पूरी तरह ऑनलाइन होगी, जिसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र, तिथि और समय की जानकारी आरआरबी की वेबसाइट पर दी जा रही है। ई-कॉल लेटर परीक्षा से चार दिन पहले वेबसाइट पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा, जिसकी सूचना अभ्यर्थियों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर भी भेजी जा रही है। इस भर्ती के लिए 63,26,...