नई दिल्ली, अगस्त 8 -- RRB NTPC Exam : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) की ओर से आयोजित एनटीपीसी (नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) अंडर ग्रेजुएट परीक्षा के पहले दिन गुरुवार 7 अगस्त को प्रयागराज में अभ्यर्थियों की उपस्थिति कम रही। उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) के 26 परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न हुई, लेकिन कुल 21,680 में से 12,367 अभ्यर्थी अनुपस्थित (57.04 फीसदी) रहे। यानी सिर्फ करीब 43 फीसदी ने ही परीक्षा दी। 389 रिक्त पदों (जैसे कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क, अकाउंट्स क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क को भरने के लिए यह परीक्षा कराई जा रही है। पहली पाली में 10,840 में से 4,628 और दूसरी पाली में 4,685 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि बायोमेट्रिक पहचान, सीसीटीवी निगरानी और गोपनीय प्र...