नई दिल्ली, अगस्त 7 -- रेलवे एनटीपीसी यूजी लेवल भर्ती को लेकर आज 7 अगस्त से होने जा रही ऑनलाइन परीक्षा में 63 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। 3445 पदों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी। इन पदों में जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट 990, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट 361, ट्रेन क्लर्क 72, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क 2022 शामिल हैं। यह 19 दिन चलेगी। रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज की ओर से आयोजित गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (एनटीपीसी) की बहुप्रतीक्षित परीक्षा में उत्तर मध्य रेलवे में कुल 389 रिक्त पदों को भरने के लिए यह कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) 9 सितंबर तक चलेगा। आरआरबी प्रयागराज के अनुसार इन पदों के लिए लगभग 5.06 लाख अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। प्रयागराज, कानपुर, आगरा, अलीगढ़ और झांसी सहित कुल 26 केंद्र बनाए गए हैं। इन रिक्तियों में कमर्...