नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- RRB NTPC graduate level Result 2025 , Cut off : रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। अभ्यर्थी अपने रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट के साथ साथ कटऑफ भी जारी की गई है। एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल के लिए कंप्यूटर आधारित टेस्ट या सीबीटी-1 परीक्षा 5 जून से 24 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। एनटीपीसी यानी नॉन टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी में ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।ग्रेजुएट लेवल एनटीपीसी पद- कैटेगरी 1. मुख्य वाणिज्य सह टिकट पर्यवेक्षक- 1736 पद कैटेगरी 2. स्टेशन मास्टर- 994 पद कैटेगरी 3. गुड्स ट्रेन मैनेजर - 3144 पद कैटेगरी 4. जूनियर अकाउंट असिस्टेंट कम टाइपिस्ट- 1507 पद कैटेगरी 5. वरिष्ठ लिपिक सह टाइपिस्ट- 732 पदचंडी...