नई दिल्ली, जुलाई 27 -- RRB NTPC City Intimation Slip 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की ओर से जल्द ही एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी डिटेल्स जारी की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बेसब्री से एग्जाम सिटी स्लिप का इंतजार है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) के द्वारा जारी नोटिस के अनुसार एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा की एग्जाम सिटी परीक्षा शुरू होने की तिथि से 10 दिन पहले जारी होनी है। परीक्षार्थी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप अपने रीजनल आरआरबी की वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे। एग्जाम सिटी के साथ ट्रेवलिंग अथॉरिटी भी आएगी। परीक्षा तिथि से 4 दिन पहले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। आरआरबी एनटीपीसी अंडरग्रेजुएट लेवल भर्ती परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त 2025 से लेकर 8 सितंबर 2025 तक किया जाएगा...