नई दिल्ली, जून 21 -- RRB NTPC Exam Postpone: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC स्टेज 1 ग्रेजुएट-लेवल परीक्षा 2025 के तहत झारखंड के दो परीक्षा केंद्रों की खास शिफ्ट्स को दोबारा शेड्यूल किया है। ताजा सूचना के मुताबिक, रांची में 16 जून 2025 और हजारीबाग में 19 जून 2025 को होने वाली परीक्षाएं अब कुछ उम्मीदवारों के लिए टाल दी गई हैं। दी टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, रांची के iON Digital Zone iDZ, Tupudana (वेन्‍यू कोड 8320) में तीसरी शिफ्ट के LAB-A1 और A2 (सिर्फ LAN1) पर होने वाली परीक्षा को स्थगित किया गया है, बशर्ते कि उम्मीदवार पहले ही इस शिफ्ट में परीक्षा न दे चुके हों। इसी तरह, हजारीबाग के iON Digital Zone iDZ (वेन्‍यू कोड 8566) में 19 जून को पहली शिफ्ट की परीक्षा भी अब नए दिन तय की जाएगी।एसएसएस-ईमेल के जरिए दी जाएगी जानकारी गौरतलब है कि ...