नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- RRB NTPC UG Answer Key 2025: रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आज, 15 सितंबर 2025 को नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) अंडरग्रेजुएट परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब अपने-अपने रीजनल RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।RRB NTPC UG Answer Key 2025: यहां देखें डायरेक्ट लिंक RRB NTPC UG Answer Key 2025: कब हुई थी परीक्षा इस साल RRB NTPC परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच किया गया था। इस परीक्षा का उद्देश्य रेलवे में 3,445 पदों को भरना है। इनमें 2,022 पद कमर्शियल कम टिकट क्लर्क, 361 पद अकाउंट क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, 990 पद जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट और 72 पद ट्रेन क्लर्क के लिए रखे ग...