नई दिल्ली, जनवरी 30 -- RRB Group D Vacancy Notification 2026: रेलवे भर्ती बोर्ड ने नई आवेदन तिथि के साथ 22000 ग्रुप डी भर्ती का नया फ्रेश शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। शुक्रवार को रेलवे भर्ती बोर्ड ने विभिन्न समाचार पत्रों में नई आवेदन तिथि 31 जनवरी की जानकारी के साथ फ्रेश शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि रेलवे भर्ती बोर्ड ने कुछ दिन पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट्स पर नोटिस जारी कर आवेदन प्रक्रिया 10 दिन के लिए टालने की जानकारी दे दी थी। अपडेटेड शॉर्ट नोटिफिकेशन के मुताबिक रेलवे ग्रुप डी भर्ती के लिए 31 जनवरी से 2 मार्च 2026 तक आवेदन कर सकेंगे। जबकि पहले जारी शॉर्ट नोटिफिकेशन में आवेदन अवधि 21 जनवरी से 20 फरवरी 2026 बताई गई थी। विस्तृत नोटिफिकेशन आज शाम में जारी होने के पूरे आसार हैं। इससे पोस्ट वाइज योग्यता पता चल सकेगी। इच्छुक...