नई दिल्ली, मार्च 1 -- RRB Group D Vacancy 2025: 32438 पदों पर निकली आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए आज 1 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है। अब आवेदन फॉर्म में करेक्शन 4 मार्च से 13 मार्च तक किए जा सकेंगे जबकि पहले करेक्शन के लिए 25 फरवरी से 6 मार्च 2025 तक का समय निर्धारित किया गया था। रेलवे भर्ती बोर्ड ने कहा है कि अभ्यर्थी क्रिएट अकाउंट में भरी डिटेल्स और चुने गए रेलवे में बदलाव नहीं कर सकेंगे। उम्मीदवारों को यह भी सलाह दी गई है कि वे चुने गए रेलवे/आरआरबी में जितने पदों के लिए पात्र हैं, उतने पदों के लिए अपनी वरीयता क्रम दर्शाएं। एक बार वरीयताएं सब्मिट करने के बाद वे अंतिम होंगी और कोई भी बदलाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।ग्रुप डी भर्ती के जरिए रेलवे में असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोक...