नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- RRB Group D Exam City Slip 2025 : रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा के 1 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थियों को अपने विस्तृत एग्जाम शेड्यूल और एग्जाम सिटी डिटेल्स का बेसब्री से इंतजार है। रेलवे ग्रुप डी भर्ती परीक्षा 17 नवंबर 2025 से दिसंबर अंत तक प्रस्तावित है। लेकिन अभी तक आरआरबी यानी रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से इसका विस्तृत या फाइनल शेड्यूल, एग्जाम सिटी व एडमिट कार्ड को लेकर नोटिस जारी नहीं किया है। आमतौर पर रेलवे भर्ती एग्जाम सिटी व डेट डिटेल्स परीक्षा से 10 दिन पहले जारी होती है। एग्जाम सिटी व डेट के साथ एससी व एसटी वर्ग की ट्रैवलिंग अथॉरिटी भी जारी होगी। उम्मीदवार के एडमिट कार्ड उनकी परीक्षा तिथि से चार-चार दिन पहले जारी होंगे। ऐसे में अभ्यर्थियों को उम्मीद है कि एक दो दिन में एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप एक दो दिन में आ सकती...