नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- RRB Group D Exam 2025 : भारतीय रेलवे की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षाओं में से एक RRB Group D अब आखिरकार तय कार्यक्रम के साथ आगे बढ़ रही है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने एग्जाम सिटी की जानकारी (City Intimation Slip) जारी कर दी, जिसके बाद लाखों उम्मीदवार अब परीक्षा की तैयारी में कड़ी मेहनत के साथ जुट गए। यह परीक्षा अब 27 नवंबर 2025 से 16 जनवरी 2026 के बीच आयोजित होगी। आइए जानते हैं इस परीक्षा के पैटर्न के बारे में साथ ही जानेंगे कि इस परीक्षा को पास करने के लिए मिनिमम कितना क्वालिफाइंग मार्क लाना जरूरी है।RRB Group D Exam 2025 : परीक्षा पैटर्न परीक्षा 90 मिनट की होगी और कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा का मोड कंप्यूटर आधारित (सीबीटी) होगा।सेक्शन्स:सामान्य विज्ञान - 25 प्रश्नगणित - 25 प्रश्नसामान्य बुद्धि एवं तर्क - 30 प्रश्...