नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- Railway Group D Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जा रही ग्रुप D (लेवल 1) की बड़ी भर्ती परीक्षा जल्द ही शुरू होने वाली है। यह परीक्षा 27 नवंबर, 2025 से शुरू होगी और 16 जनवरी, 2026 तक कई चरणों में चलेगी। लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। रेलवे बोर्ड ने उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक भी एक्टिव कर दिया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से 7वें सीपीसी पे मैट्रिक्स के लेवल 1 में कुल 32,438 पदों को भरा जाना है। इसमें असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट डिपो, ट्रैक मेंटेनर, केबिन मैन और पॉइंट्समैन जैसे कई महत्वपूर्ण पद शामिल हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए RRB ने कुछ महत्वपूर्ण नियम और मुफ्त यात्रा सुविधा से जुड़े दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिनकी ए...