प्रतिनिधि, दिसम्बर 19 -- RRB Group D Exam : बलियापुर में पलानी आमागाड़ा डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में गुरुवार को दूसरे के बदले रेलवे प्रतियोगिता परीक्षा दे रहा फर्जी अभ्यर्थी पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपी संटू कुमार को जेल भेज दिया है। थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार का कहना है कि संटू कुमार नामक फर्जी अभ्यर्थी पिंटू कुमार नामक अभ्यर्थी के बदले रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा दे रहा था। पलानी आमागाड़ा डिजिटल जोन परीक्षा केंद्र में बुधवार को वीक्षकों ने संदेह होते ही पड़ताल शुरू की। संदेह की पुष्टि होने पर वीक्षकों ने तुरंत घटना से पुलिस को अवगत कराया। पुलिस फर्जी अभ्यर्थी से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया। फर्जी अभ्यर्थी ने अपना पता वर्षाबाद शंभूगंज बांका (बिहार) बताया है। वहीं अभ्यर्थी मुंगेर का रहने वाला है।नई 22000 रेलवे ग्रुप डी भर्ती से अभ्यर्थी निर...