वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 24 -- रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) प्रयागराज ने जूनियर इंजीनियर (जेई) भर्ती 2024 के लिए द्वितीय चरण की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी-2) का कटऑफ जारी कर दिया है। इस बार ओबीसी वर्ग का कटऑफ जनरल वर्ग से 51.06 अंक ज्यादा है। सामान्यतः देखा जाता है कि जनरल वर्ग का कटऑफ सबसे हाई होता है, लेकिन इस बार ओबीसी वर्ग का कटऑफ 846.23155 अंक रहा, जबकि जनरल वर्ग का कटऑफ 795.1665 अंक रहा। अन्य श्रेणियों में एससी वर्ग का 720.07101 अंक, एसटी वर्ग का 515.81106 अंक, ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग) का 780.14748 अंक और ईएसएम (भूतपूर्व सैनिक) का कटऑफ 593.91048 अंक रहा। आरआरबी प्रयागराज के अंतर्गत कुल 403 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। सभी सफल अभ्यर्थियों का स्कोर कार्ड और कटऑफ सूची बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.rrbprayagraj.g...