नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- rrb exam calendar 2026-27 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे नौजवानों के लिए आज बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आखिरकार 2026-27 की सभी बड़ी भर्तियों का टेंटेटिव एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों को ALP, NTPC, JE, टेक्नीशियन, मिनिस्टीरियल कैटेगरी या ग्रुप D जैसी भर्तियों का इंतजार था, वे अब पूरे साल की नोटिफिकेशन टाइमलाइन साफ-साफ देख सकते हैं। रेलवे ने फिलहाल सिर्फ नोटिफिकेशन रिलीज का कैलेंडर जारी किया है। एग्जाम डेट्स बाद में बताए जाएंगी, लेकिन इतना तय है कि फरवरी 2026 से भर्ती प्रक्रिया तेज़ी से शुरू होने जा रही है। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और सिर्फ आधिकारिक RRB पोर्टल को ही फॉलो करें।rrb exam calendar 2026-27 : RRB Exam Calendar डाउनलोड कैसे करें?...