नई दिल्ली, अगस्त 23 -- RRB ALP Re-Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) भर्ती के लिए होने वाले री एग्जाम की सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों को 15 जुलाई 2025 को हुई परीक्षा के दौरान तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, उनके लिए यह री-एग्जाम 31 अगस्त 2025 को आयोजित किया जाएगा।कैसे डाउनलोड करें सिटी स्लिप उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करके RRB की आधिकारिक वेबसाइट से सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, जिनके पास लॉगिन डिटेल नहीं हैं, वे rrbapply.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर सकते हैं। पासवर्ड भूल जाने पर लॉगिन पेज पर मौजूद 'Forget Password' लिंक का इस्तेमाल किया जा सकता है।एडमिट कार्ड कब मिलेगा? RRB ने साफ किया है कि ALP री एग्जाम का एडमिट कार्...