नई दिल्ली, मई 10 -- RRB ALP Recruitment 2025: 9970 पदों के लिए आरआरबी एएलपी भर्ती 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब इस भर्ती के लिए 19 मई 2025 तक आवेदन किया जा सकता है जबकि पहले लास्ट डेट 11 मई 2025 थी। अब फीस की भुगतान 21 मई तक किया जा सकता है। संशोधन शुल्क के भुगतान के साथ आवेदन पत्र में सुधार के लिए संशोधन विंडो की तिथियां 14 मई से 22 मई तक है। आयु सीमा की गणना पहले की तरह ही 1 जुलाई 2025 से होगी। शैक्षणिक योग्यता व अन्य सभी प्रमाणपत्रों की वैधता के लिए पहले तिथि 11 मई थी जो अब बढ़कर 19 मई हो गई है।आयु सीमा में छूट नहीं आवेदन से चूके उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस बार रेलवे भर्ती बोर्ड ने असिस्टेंट लोको पायलट के 9970 पदों पर भर्ती निकाली है। इस बार रेलवे ने अधिकतम आयु सीमा में छूट नहीं दी...