मुख्य संवाददाता, अगस्त 8 -- रेलवे में सहायक लोको पायलट (एएलपी) और टेक्नीशियन वर्ग की भर्ती में गड़बड़ी और पैसा लेने के मामले सीबीआई लखनऊ की टीम ने गुरुवार को रेलवे भर्ती बोर्ड गोरखपुर के पूर्व चेयरमैन पीके राय और तीन कर्मचारियों के आवास पर छापा मारा। चारों घर पर नहीं मिले। उनके घरवालों से पूछताछ की और पूरे घर की तलाशी ली। भर्ती से जुड़े दस्तावेज खंगाले और बैंक खाते व संपत्तियों का ब्योरा मांगा। छापे की सूचना से रेल मुख्यालय में हड़कंप मच गया। वर्ष 2019 में गोरखपुर रेलवे भर्ती बोर्ड से नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की गई थी। आरोप लगे थे कि सृजित पद से ज्यादा भर्ती कर ली गई और उसके बदले पैसे का लेनदेन हुआ। मामले की जांच हुई तो बाद में दूसरे जोन में अभ्यर्थियों को तैनाती दी गई। एएलपी और टेक्नीशियन सहित अन्य भर्ती प्रक्रिया में अनियमितता, बुलावा...